जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिनोद बिंद की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सपा नेता, पीड़ित परिवार के लिए मांगा 50 लाख रुपये का मुआवजा

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं पर हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
 

परसडिहा में युवक की हत्या पर समाजवादी प्रतिनिधिमंडल ने जताया आक्रोश

पीड़ित परिवार के लिए की मुआवजे की मांग

28 मई को लोहे की रॉड-पत्थरों और डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या

चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसडिहा गांव में 28 मई 2025 की रात 22 वर्षीय बिनोद बिंद की लोहे की रॉड, पत्थरों और डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी का एक जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 29 मई को परसडिहा पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

SP leaders

प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, जीवन-यापन हेतु जमीन और मृतक की पत्नी, मां और नाबालिग बच्चों की आर्थिक सहायता की मांग की। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं पर हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं तो PDA के लोग एकजुट होकर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेताओं में रामजनम यादव (विधानसभा अध्यक्ष, सैयदराजा), बिरेन्द्र कुमार बिंद (जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), गार्गी पटेल (जिला अध्यक्ष, महिला सभा), रामधवल पासवान (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), अजय मौर्य (प्रदेश सचिव, अधिवक्ता सभा), दिलीप पासवान, बृजेश सिंह (जिला उपाध्यक्ष), परमेंद्र यादव (पूर्व प्रधान), रामचंद्र बिंद, हनुमान बिंद, काजल विश्वकर्मा और दूधनाथ बिंद (प्रधान) शामिल रहे। घटना को लेकर गांव में रोष और शोक का माहौल बना हुआ है।

SP leaders

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*