प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मनोनीत हुए विनोद सिंह
व्यवस्था संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन
जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय पर कसी गई लगाम
प्राथमिक विद्यालय नियामताबाद में कार्यरत हैं शिक्षक नेता
चंदौली जिला के प्राथमिक विद्यालय नियामताबाद में कार्यरत शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मनोनीत किये गए हैं। उनके साथ दो सह संयोजक एवं दो सदस्यों सहित कुल 5 लोगों को व्यवस्था संचालन का दायित्व सौंपा गया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने जैसे ही चंदौली जिला इकाई को भंग करते हुए व्यवस्था संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। वैसे ही संगठन की समझ रखने वाले शिक्षकों में जिलाध्यक्ष रहे मनोज कुमार पांडेय के पर कतरे जाने की चर्चा तेज हो गई। दबी जुबान ही सही, दर्जनों शिक्षकों ने कहा कि जिलाध्यक्ष को सहसंयोजक का दायित्व देकर एक तरह से उनका कद छोटा कर दिया गया है।
वहीं अब तक संगठन की मुख्य धारा से दूर रहे विनोद कुमार सिंह को जिला संयोजक, मनोज कुमार पांडेय व उपेंद्र बहादुर सिंह को सह संयोजक और वीरेन्द्र मोहन और ज्ञानचंद कांत को सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही इनसे यह उम्मीद जताई गई है कि ये लोग पूरे जिले के सभी ब्लॉकों में संगठन का विधिवत गठन कर आगामी पांच माह बाद जिला इकाई का चुनाव सम्पादित कराएंगे। प्रदेश नेतृत्व के इस निर्णय की शिक्षक नेताओं ने भी पुरजोर समर्थन किया हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*