दूध का दूध पानी का पानी करने के लिए जांची जा रही है ‘वसूली लिस्ट’
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस पर वसूली के खुलेआम लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। आरोपितों का शुक्रवार की रात को बयान दर्ज किया गया। दूसरे दिन एक-एक करके कई लोगों को क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय में बुलाकर पूछताछ भी किए जाने की खबर है।
पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मची हुयी है। एएसपी चंदौली इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों को कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि वायरल लिस्ट में मुगलसराय कोतवाली पुलिस पर प्रति माह 35 लाख से अधिक की अवैध वसूली का आरोप लगा था। बाकायदा हर मद का रुपये लिस्ट में बताया गया था। इसमें गांजा बिक्री से लेकर कोयला, बालू, शराब व अन्य अवैध कार्यों से पैसे लेने की सूची जारी की गई थी।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी न हो जाए कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*