इंटर का रिजल्ट के बाद से ही गायब है विशाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
विशाल को खोजने में करें परिजनों की मदद
सूचना मिलने पर इन नंबरों पर दें जानकारी
कन्दवा थाना क्षेत्र से लापता है विशाल कुमार
चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के रेवसां (आनंदपुर ) निवासी सच्चिदानंद के पुत्र विशाल कुमार के लापता हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। इसके कारण परिजनों ने थक हार कर कन्दवा पुलिस से लापता होने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर विशाल की खोजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि इस संबंध में सच्चिदानंद द्वारा बताया गया कि मेरा पुत्र विशाल कुमार 25 अप्रैल 2023 को इंटर की परीक्षा का रिजल्ट देखने सैयदराजा गया था। उसके के बाद घर वापस नहीं आया। जिसको लेकर आसपास के जगहों में तलाश किया गया और नाते-रिश्तेदारों से विशाल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गयी। लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली तो अब थक हार के पुलिस व मीडिया के सहारे विशाल कुमार को खोजने की कार्यवाही की जा रही है ।
सच्चिदानंद ने यह भी बताया कि विशाल 25 तारीख को घर से जब रिजल्ट देखने के लिए निकला था तो सफेद और नीले कलर की टी-शर्ट पहना हुआ है। काला जींस का पैंट तथा पैर में लाल रंग की हवाई चप्पल भी पहने था। जबकि विशाल की उम्र लगभग 19 साल है और इसकी लंबाई लगभग 5 फीट 6 इंच के आसपास है। वही विशाल के पिता ने विशाल से व उनके जानने वालों से अनुरोध किया है कि यदि विशाल कहीं दिखाई दे तो हमें इस पते पर ग्राम रेवसा (आनंदपुर) थाना कन्दवा जिला चंदौली के पते पर सूचना दें या फिर मोबाइल नंबर 630 762 6146 या 840 014 6927 पर संपर्क करके सूचना दें । इसके अलावा कन्दवा थाना के नंबर 9454403192 पर सूचना दे सकते हैं, ताकि परिजनों की विशाल से मुलाकात हो सके।
विशाल के पिता ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती की है कि जिस किसी को विशाल कहीं दिखाई दे तो ऊपर दिए गए नंबरों पर सूचना देकर अवगत कराएं, ताकि वह अपने बेटे को सही सलामत अपने घर वापस ला सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*