जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनन्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूजे ग‌ए आदी शिल्पी विश्वकर्मा भगवान

भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है. कारोबार में वृद्धि होती है।
 

विश्वकर्मा जयंती पर तारा जीवनपुर स्थित अनंत प्राइवेट आईटीआई में वास्तुकला और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधी  विधान. से किया गया भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है।

vishwakarma pujan

अनंत आईटीआई के निदेशक बच्चा राम यादव कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है ।कारोबार में वृद्धि होती है।
प्रधानाचार्य सुजीत कुमार यादव ने कहा कि बह्मा जी ने भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का शिल्पीकार नियुक्त किया था। उन्होंने स्वर्ग लोक, इंद्रपुरी, द्वारिका नगरी, सोने की लंका, सुदामापुरी जैसे कई नगर और स्थानों का निर्माण किया तथा सभी स्टाफ व छात्रों ने संस्थान में उपस्थित सभी मशीनों उपकरण हजारों पर पुष्प व आरती दिखाकर पूजा को संपन्न किया।

vishwakarma pujan

इस मौके पर अनुदेशक सतेन्द्र यादव , त्रिलोकीनाथ, व छात्र अरविंद प्रजापति,श्रवण, रमाकांत,अभीषेक पाल,किशन , आदित्य शर्मा,नितीश,रोशन,संदीप, सुभाष,आकाश, विकाश, अरमान मंसुरी इत्यादि मौजूद रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*