जिला स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के ग्राम सभा परेवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान पर सोमवार को जिला स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन युवाओं में लोकप्रिय, कुशल प्रशासक मुख्य अतिथि सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक आदरणीय लक्ष्मण पर्वत जी एवं द्वय विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा सैयदराजा के मंडल अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी व् भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि “डाली” जी प्रतियोगिता के अतिथि रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच नई बाजार और खजुरा के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबले में खजुरा ने नई बाजार को हराया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। ताकि समाज में समरसता का भाव जागृत हो सके। गांव में ऐसे छोटे-छोटे आयोजन होने से युवाओं के प्रतिभा में निखार आता है।
विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह ने संबोधन में कहा आज का देश युवाओं का देश है और जहाँ तक हमारा देश की अर्थव्यवस्था और देश का विकास युवाओं पर निर्भर करती है।युवा खेल में अच्छा प्रदर्शन करके विभिन्न क्षेत्रों में अपने गाँव,शहर,प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में कर सकते है।
विशिष्ट अतिथि अमित अग्रहरि “डाली” ने कहा गांव में ऐसे छोटे-छोटे आयोजन होने से युवाओं के प्रतिभा में प्रोत्साहन मिलता है यही युवा आगे चलकर अपने गांव अपने क्षेत्र अपने जिले और प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं बस इन युवाओं को सही दिशा में मनोबल बढ़ाने की जरूरत है तब जाकर हम सबकी बीच का युवा देश ही नहीं विश्व के फलक पर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। जिस प्रकार एक जौहरी ही हीरे की पहचान अच्छी तरह से करता है,ठीक उसी प्रकार ऐसे छोटे-छोटे आयोजन होने से गांव के युवाओं की प्रतिभा का पहचान कर सकता है।और उन्हें सही दिशा में अग्रसर करने के लिए प्रेरित करता है।
जिला स्तरीय बॉलीबाल का आयोजन युवा मोर्चा जिला मंत्री आलोक सिंह अक्षय कुमार और राजेश कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री गणपत राय जी, गामा यादव हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक बरहनी के ब्लाक मंत्री,दल सिंगार यादव, सौरभ सिंह,अनुराग सिंह, दीपक,राकेश आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*