मतगणना कर्मियों को जिलाधिकारी ने दिया टिप्स, क्या करना है और क्या नहीं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी पद्मकांत शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 मतगणना कार्मिकों का नवीन मंडी में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतगणना और परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम स्तर होता है, परंतु यह सबसे महत्वपूर्ण स्तर है, क्योंकि अशुद्ध, अनियमितता और लापरवाही से की गई गणना सारी निर्वाचन प्रक्रिया विनष्ट कर सकती है। मतगणना के कार्य को अत्यंत व्यवस्थित विधिवत, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपादित कराना नोडल अधिकारी का परम कर्तव्य है।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को सही मत पत्र होने सहित अन्य जानकारी दी गई। निर्देशित करते हुए कहा कि मतपेटियों को खोलते समय वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी अवश्य कराया जाए। मतगणना प्रारंभ होने से समाप्ति तक अनवरत मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार में लगाई गई है। कार्मिकों को भोजन व जलपान मतगणना कक्ष में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है तथा धूम्रपान पूर्णतया निषेध रहेगा।
इस प्रशिक्षण 2184 कार्मिकों का होना था, जिसमे 290 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आज के प्रशिक्षण में किन्ही कारणों से कार्मिक उपस्थिति नहीं है तो वह कल दिनांक 30 अप्रैल, 2021 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उन्हें अनुपस्थित मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन प्राथमिकी/ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही 1 दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*