विधानसभा चुनाव 2022 : मतदाताओं के घर पहुंचेगा रंगीन वोटर आईडी कार्ड
विधानसभा चुनाव 2022
मतदाताओं के घर पहुंचेगा रंगीन वोटर आईडी कार्ड
आप को बता दें कि संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य पिछले माह चलाया गया था। इसके तहत दस हजार से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया था। सभी नए मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय की ओर से रंगीन वोटर आईडी कार्ड (पीवीसी कार्ड) के साथ शपथ पत्र और वोटर गाइड भी दिया जाएगा। जिससे मतदाताओं को बगैर प्रलोभन में मतदान करने व वोटिग करने की जानकारी मिल सके।
इस क्रम में रविवार को 9262 मतदाताओं को डाकघर के माध्यम से मतदाता कार्ड पहुंचाने के लिये वोटर कार्ड लिफाफे में भरकर भेजा गया। इसके पूर्व 1616 कार्ड भेजा जा चुका है।
इस सम्बन्ध में निर्वाचन कार्यालय प्रभारी चन्द्रभूषण ने बताया कि सभी नए मतदाताओं को शपथ पत्र और वोटर गाइडलाइन पत्र के साथ पीवीसी कार्ड डाकघर के माध्यम से भेजा जा रहा है।
इस मौके पर अमरेन्द्र श्रीवास्तव, सतीश, तेरसू राम, सुभाष पांडेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*