जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने निकाली रैली

सैयदराजा स्थित भीम बाबा मंदिर से लोगों ने जुलूस निकालकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को 1 जून को सारे काम को छोड़कर पहले मतदान करने की बात कहीं।
 
विश्व हिंदू परिषद द्वारा बजरंग दल ने मतदाता जागरूक रैली निकालकर लोगों को किया जागरुक

चंदौली जिले के सैयदराजा में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए आज मंगलवार को शाम को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।

 बता दें कि सैयदराजा कस्बा में बजरंग दल वह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में एक साथ मिलकर जनपद में 1 जून को होने वाले मतदान को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया। जिसमें सैयदराजा स्थित भीम बाबा मंदिर से लोगों ने जुलूस निकालकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को 1 जून को सारे काम को छोड़कर पहले मतदान करने की बात कहीं। यह लोकतंत्र का सबसे ही मजबूत पर्व है जिसमें सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए,  जिसके लिए नारे भी लगाए गए ।

Voter Awareness Rally

छोड़ो अपने सारे काम, पहले करो मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, के नारे से पूरा नगर गूंज उठा।  इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा क्षेत्र के बच्चे भी इस रैली में सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*