नगर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चार पहिया वाहनों एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बेफिक्र करें शत प्रतिशत मतदान जिलाधिकारी
खुद एक साथ पैदल चलते दिखे डीएम-एसपी-सीडीओ
जिला अस्पताल से सदर ब्लॉक तक पैदल चलकर दिया संदेश
चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पैदल चलते हुए लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया।
इस रैली के दौरान साथ ही इस दौरान चार पहिया वाहनों पर मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से तरह-तरह के स्लोगन का बैनर लगाया गया था। लाउडस्पीकर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय से रैली प्रारंभ होकर सदर ब्लॉक परिसर तक समाप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित रैली में सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित रहे। रैली के दौरान मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सदर, एडीयो पंचायत सदर, सचिन सिंह, अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी नीलू मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*