जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली रैली, कल्याणपुर ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग रहे मौजूद

 इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी व ग्राम सभा में तैनात कर्मचारियों तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
 

ग्राम सभा में शत प्रतिशत मतदान का प्रचार

ग्राम प्रधान ने निकाली जागरूकता रैली

शिक्षक व पंचायत कर्मी भी रहे शामिल

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी और गांव में शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कल्याणपुर ग्राम सभा में जागरूकता अभियान की अंतर्गत रैली निकाली गई।

 इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी व ग्राम सभा में तैनात कर्मचारियों तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

बता दें कि चंदौली जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में आज मतदाता जागरूकता रैली का आह्वान किया गया था। जिसके अंतर्गत कल्याणपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं तथा ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को साथ में लेकर विद्यालय से रैली निकाली गयी।

voter awareness rally

इस दौरान रैली के जरिए क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करते हुए लोगों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया गया। वहीं इस रैली के दौरान सफाई कर्मियों कर्मचारियों द्वारा मतदान शत प्रतिशत मतदान करने के लिए नारे भी लगाए गए।

इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत के लोगों के साथ अध्यापक गण व ग्राम पंचायत के कर्मचारी तथा स्कूल के बच्चे इस शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*