जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आधार से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, वोटर लिस्ट बनाने को लेकर बड़ा फैसला

 चंदौली जिले में भी इस फैसले का असर दिखेगा, क्योंकि अब मतदाता सूची में फर्जी वोटर होने के आरोपों का सामना कर रहे भारत के निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने (लिंक) करने का निर्णय लिया है।
 

मुख्य चुनाव आयुक्त और केंद्रीय गृह सचिव की बैठक

हाई लेवल मीटिंग में हुआ फैसला

 प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए जल्द होगी तकनीकी विशेषज्ञों की मीटिंग

बनायी जाएगी इसे लागू करने की पूरी रणनीति

 चंदौली जिले में भी इस फैसले का असर दिखेगा, क्योंकि अब मतदाता सूची में फर्जी वोटर होने के आरोपों का सामना कर रहे भारत के निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने (लिंक) करने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया को संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए पूरा किया जाएगा। इसको लेकर हर लेवल पर रणनीति बनेगी और वोटर लिस्ट की सारी खामियों को दूर कर लिया जाएगा। 


आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की अगुआई में मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र आधार से जोड़ने की इस प्रक्रिया में संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित फैसले का भी पालन होगा। 

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक आयोग ने जोर दिया कि आधार पहचान प्रमाण है, नागरिकता के लिए नहीं। 

तकनीकी परामर्श जल्द शुरू होगा


चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के मुद्दे पर जल्द ही यूआईडीएआई और निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों के बीच तकनीकी परामर्श शुरू होगा। आयोग ने निर्णय लिया है कि मतदाता पत्र को आधार से जोड़ने का काम अनुच्छेद 326, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23 (4), 23(5) और 23(6) के प्रावधानों और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप ही किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*