जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला योजना समिति के लिए कलेक्ट्रेट में मतदान, सामान्य महिला के लिए होगा मतदान

इसलिए सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वह अपने एक मत का प्रयोग करें और किसी उम्मीदवार के सामने निर्धारित स्थान पर मोहर लगाकर मत दें। एक से अधिक मत देने वाले मतदाताओं का मत अवैध माना जाएगा।
 

नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व सभासद डालेंगे वोट

तीनों नगर पंचायतों के प्रतिनिधि भी करेंगे मतदान

3 बजे के बाद मतगणना कर जारी होगा परिणाम

 चंदौली जिले में नगरीय निकाय में निर्वाचित सदस्यों के द्वारा जिला योजना समिति के लिए चुने जाने वाले दो सदस्यों में से एक के निर्वाचन के लिए आज मतदान कराया जाएगा। जिला योजना समिति के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए आज 25 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी मतदान की प्रक्रिया। सुबह 8:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिय चलेगी। इसके बाद मतगणना करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

जिला योजना समिति के लिए होने वाले चुनाव में जनपद के सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जिला योजना समिति के लिए सामान्य महिला सदस्य का चुनाव करेंगे।

अपर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सभी नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि मतदान करने के लिए अपने वोटर कार्ड या भारत निर्वाचन आयोग से जारी अन्य विकल्पों को साथ ले आकर अपना मतदान कर सकते हैं।

 उमेश मिश्रा ने यह भी बताया कि जिला योजना समिति के लिए दो महिला सदस्यों का चयन किया जाना था। जिसमें एक पद अनारक्षित महिला के 1 पद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए महिला सदस्य का चयन पहले ही निर्विरोध तरीके से हो चुका है, जबकि अनारक्षित वर्ग की महिला सदस्य के चुनाव के लिए मतदान कराया जाना है। इसमें हर एक मतदाता को एक मत देने का अधिकार है। इसलिए सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वह अपने एक मत का प्रयोग करें और किसी उम्मीदवार के सामने निर्धारित स्थान पर मोहर लगाकर मत दें। एक से अधिक मत देने वाले मतदाताओं का मत अवैध माना जाएगा। इस मतदान प्रक्रिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद व जनपद की तीनों नगर पंचायतों के प्रतिनिधि मतदान करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*