शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए एक दिसंबर को होगा मतदान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। मतदाता वरीयता के आधार पर प्रत्याशियों को अपना मत दे सकते हैं। तीन दिसंबर को मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल छह मई को समाप्त होगा, लेकिन निर्वाचन आयोग ने पहले ही चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
चुनाव के लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 12 नवंबर तक प्रत्याशियों का नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 17 तक नामांकन वापसी होगी। प्रत्याशियों के नामांकन समेत अन्य प्रक्रिया जिले में नहीं होगी। लेकिन जिला प्रशासन मतदान की तैयारी में जुटा है। एमएलसी चुनाव के लिए ब्लाक स्तर पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यहां एक हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या होने पर मतदेय स्थल बढ़ाए जाएंगे। ताकि मतदाताओं को लाइन में लगकर ज्यादा समय तक इंतजार न करना पड़े।
इसको लेकर अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है। नोडल अधिकारियों को मतदान की तैयारी का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। ताकि कमियों को समय रहते दूर कराया जाए। वहीं कोरोना के मद्देनजर भी सतर्कता बरती जाएगी। मतदान केद्रों का समय-समय पर सैनिटाइजेशन व मतदाताओं की स्कैनिंग होगी। ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। आयोग ने सात दिसंबर से पहले तक चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*