सुरक्षा एवं समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिले व्यापारी
इलिया में मारपीट की घटना का विरोध
सकलडीहा में नाली की समस्या का जिक्र
दोनों अधिकारियों ने दिया मदद का भरोसा
चंदौली जिले में 1 सितम्बर को जिले के अलग अलग इलाकों के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की।
इलिया से आये हुये व्यापारियों के साथ बाजार में दो दिन पूर्व व्यापारी की दुकान पर घटित हुई घटना में मारपीट एवं तोड़फोड़ कर बाजार में दहशत फैलाने वाले लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग करते हुये व्यापारियों के सुरक्षा की बात रखी, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से कहा कि घटना में शामिल लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी और बाजार में व्यापारियों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालो के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुये उन्हें दण्डित किया जायेगा। साथ ही व्यापारियों की पूरी सुरक्षा की जायेगी।
तत्पश्चात व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण सकलडीहा से आये हुये व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर बाजार में बन रहे चार लेन की सड़क के किनारे बन रहे ऊँची नाली को दोनों तरफ बराबर ऊँचाई पर नाली के निर्माण कार्य को कराने की बात रखी। जिससे व्यापारियों की दुकानों का नुकसान न हो सके। जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुलाकर मौके पर जाकर व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों एवं उनकी समस्याओं को दुरुस्त करने की बात कही।
अधिकारियों से मिलने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रेश्वर जायसवाल, सीके राहुल, भगवान दास, सतनाम सिंह, धीरज गुप्ता, अमित वर्मा, हनुमान चौरसिया, दिलीप गुप्ता, मुरारी, भोला गुप्ता, सुनील गुप्ता, नितेश,नन्द किशोर, मोती, संतोष केशरी, ओमप्रकाश, रामबली, रामभरोस, अमित जायसवाल, संतोष, अमित कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*