जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

व्यापारियों ने किया सैयदराजा के नए थाना प्रभारी का सम्मान, सहयोग का दिया आश्वासन

सैयदराजा व्यापार मंडल की टीम ने व्यापार मंडल के महामंत्री संतोष जायसवाल की अध्यक्षता में सैयदराजा के नवागत थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय का स्वागत करने थाने पर पहुंची थी।
 

नए थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय का सम्मान

व्यापारियों ने बतायीं स्थानीय समस्याएं

थाना प्रभारी को दिए कई सुझाव

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के व्यापारियों ने सैयदराजा थाना के नए थाना प्रभारी का मिलकर उनका सम्मान किया और उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर नगर की सेवा करने के लिए हर तरह के काम में सहयोग का आश्वासन देते हुए सम्मानित करने का काम किया।

इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि व्यापारियों को व्यापार की प्रति आपके सहयोग से हमेशा उन्नत करता रहेगा और इस थाने पर नए प्रभारी के रूप में आने पर हम लोगों का दायित्व बनता है कि यहां की समस्याएं एवं यहां की सुविधाओं के बारे में आपको बताया जाए। इसीलिए लिए हम लोग आपके समक्ष आए हैं।

बता दें कि सैयदराजा व्यापार मंडल की टीम ने व्यापार मंडल के महामंत्री संतोष जायसवाल की अध्यक्षता में सैयदराजा के नवागत थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय का स्वागत करने थाने पर पहुंची थी। व्यापारियों  ने अंगवस्त्रम, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।

व्यापार मंडल के महामंत्री ने बताया कि व्यापार मंडल की पूरी टीम अपने नए प्रभारी के साथ है और पूरी टीम व्यापारी सुरक्षा और व्यापारियों  सम्मान के लिए कार्य कर रही है। महामंत्री ने बताया कि व्यापारी हमारे देश के ऋण है। व्यापारियों का सम्मान अति आवश्यक है। व्यापारियों की यदि कोई  कमियां को बता  कर उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

नगर से आने वाले व्यापारियों को थाने पर सम्मान के साथ उनकी शिकायत को सुनी जाए, जिससे व्यापारियों टीम थाने  सहयोग करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि हम व्यापारियों के सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान रखेंगे। ठंड के मौसम में रात्रि में गस्त को और तेजी से बढ़ा देंगे, जिससे नगर में किसी प्रकार की कोई चोरी ना हो और नगर में सुरक्षा पूरी तरह मुस्तैद रहे।

 इस मौके पर युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्याय जुनैद अंसारी, कोषाध्यक्ष  जावेद अख्तर, संगठन मंत्री गुलाम गौस सिद्दीकी, युवा महामंत्री मोहित केसरी ,सोनू केसरी, गोमसी मोदनवाल आदित्य केसरी , सुशील शर्मा, सतनाम सिंह, मनमोहन सिंह इत्यादि लोगों की उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*