अदसड़ गांव में फरार अपराधियों के घर की कुर्की की चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड़ गांव में हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे नौ अभियुक्तों के घर रविवार की शाम पहुंची पुलिस ने डुगडुगी बजाकर और इश्तेहार चिपकाकर कुर्की की चेतावनी दी। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि बरहनी विकास खंड के अदसड़ गांव निवासी मंटू यादव, भगवान यादव, चंदन यादव, दीपक, मुलगन यादव, रमेश, हनुमान, राकेश, शिवेश पर कंदवा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। नामजद आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। इससे परेशान पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से धारा 82 के तहत कार्रवाई का आदेश प्राप्त किया।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सकलडीहा भुवनेश चिकारा ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर वांछित अभियुक्त न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुए तो उनके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*