जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली सदर ब्लॉक के धरौली गांव में जलभराव से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जलभराव के कारण गंदे पानी से नालियां जाम हो गई हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों के फैलने का डर सताने लगा है।
 

धरौली गांव में पानी निकासी की कमी से ग्रामीणों में नाराज़गी

डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का डर

ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया

चंदौली जिले के सदर ब्लॉक के धरौली गांव में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण गांव के नावदान और नालियों का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी हुई है।

ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव के कारण गंदे पानी से नालियां जाम हो गई हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों के फैलने का डर सताने लगा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शन में चिंटू सिंह, इसराइल, दीना तिवारी, नारद, राजेश सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि जल निकासी की समस्या को देखते हुए बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे, ताकि गांव में जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*