जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खुशखबरी ..चंदौली जिला मुख्यालय पर बनेंगी दो पानी की टंकियां, 3769 घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य

दरअसल चंदौली नगर की चरमराई पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने करीब 31.95 करोड़ से कार्य योजना बनाई है।
 

31.95 करोड़ की कार्ययोजना की मंजूरी

16 अप्रैल को खोला जाएगा टेंडर

लोकसभा चुनाव के बाद ही योजना पर शुरू होगा काम

चंदौली की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन के निर्देश पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पगल की जा रही है। जिले में करीब 31.95 करोड़ की कार्ययोजना को हाई स्टेट लेबल हाई पॉवर की अनुमति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। आगामी 16 अप्रैल को टेंडर खोलने जाने के बाद इस पर काम शुरू जाएगा। इसके बाद स्वीकृति के लिए टेंडर नगर निगम के प्रमुख सचिव को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद योजना पर कार्य आरंभ होंगे।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सारी प्रक्रिया पूरी होने और लोकसभा चुनाव के बाद ही योजना पर कार्य आरंभ होगा। इससे चंदौली नगर की जनता का शुद्ध पानी के लिए इंतजार कुछ बढ़ जाएगा।

दरअसल चंदौली नगर की चरमराई पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने करीब 31.95 करोड़ से कार्य योजना बनाई है। योजना को स्टेट लेबल हाई पॉवर से अनुमति मिलने के साथ धन भी अवमुक्त कर दिया गया है। विभाग ने टेंडर भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। विभाग का दावा है कि आगामी दो माह में योजना से जुड़े कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे। योजना के तहत नगर के 3769 घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लाल बहादुर शास्त्री नगर में 650 और आंबेडकर नगर में एक हजार किलो लीटर क्षमता की दो पानी की टंकियां बनाई जाएंगी। इन टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए दो-दो ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इन टंकियों के पानी को 53.32 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए घरों तक पहुंचाया जाएगा।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता संतोष कुमार गुप्ता का कहना है कि चंदौली नगर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी है। स्टेट लेबल हाई पॉवर को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नगर निगम के प्रमुख सचिव की स्वीकृति मिलने के बाद योजना से जुड़े कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*