जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल्याणपुर में जल जीवन मिशन योजना से बनेगी पानी की टंकी, प्रधान ने भी दी सहमति

 


चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के कल्याणपुर गांव में जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के योजना से कल्याणपुर के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा ।  जल जीवन मिशन के तहत RO युक्त  पीने का पानी की टंकी लगाई जाएगी । 


 बताते चलें कि कल्याणपुर ग्राम सभा में उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन के जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांव के प्रधान व ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर टंकी के माध्यम से RO युक्त पानी लोगों को मुहैया कराने की योजना के बारे में विस्तृत बताया है । वहीं अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव रखा गया है कि अगर ग्राम पंचायत द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाती है तो लगभग छह करोड़ लागत की इस योजना को ग्राम सभा में लाया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि गांव के प्रत्येक नागरिक को RO युक्त टंकी से पानी की सप्लाई दी जाएगी। ग्रामीणों को केवल पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹250 जमा करना होगा जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं सरकार की योजना के अनुसार रहेगी । इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए ग्राम सभा का ही कोई व्यक्ति नियुक्त किया जाएगा । जो सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा। 


 इस दौरान ग्राम सभा कल्याणपुर के प्रधान गौतम तिवारी ने आए हुए अधिकारियों को ग्राम सभा के चिन्हित जगह के खतौनी देकर इस योजना को प्रारंभ कराने की अनुमति प्रदान की। वहीं मौजूद ग्रामीणों ने इस योजना के लाभ लेने के लिए सहमति दी।  इस दौरान गांव के नागरिकों ने  उपस्थित हो कर अपनी सहमति प्रदान की  ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*