मौसम विभाग की है भविष्यवाणी, जानिए अगले 2-3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
कई दिनों से मौसम में हो रहा उतार-चढ़ाव
कभी खिल रही धूप तो कभी छा रहे हैं बादल
मौसम विभाग में एक बार फिर बारिश का अलर्ट किया जारी
चंदौली जिले में कई दिनों से मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। पिछले दो दिनों से धूप निकलने के बाद शाम को बादल छाने लगते हैं। शुक्रवार की शाम आंधी-पानी से कई गांवों में बिजली के खंभे और तार टूट गए थे। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि रविवार को सुबह से दोपहर तक बादलों की आवाजाही होती रही, लेकिन शाम को आसमान साफ रहा। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
जिले का अधिकतम तापमान रविवार को दो डिग्री घटकर 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर बना रहा।
इस सम्बन्ध में राज्य कृषि व मौसम विभाग के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 8 अक्टूबर तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।9 अक्टूबर से आसमान साफ और मौसम सामान्य हो जाएगा। वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम से लोग पीड़ित हो रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*