जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुयी सच, भारी बरसात से गेहूं की फसल खराब

 चंदौली समाचार के साथ बातचीत करते हुए कई किसानों ने बताया कि उनके परिवार का पूरा खर्चा खेती बाड़ी पर ही निर्भर है। अचानक बे-मौसम आंधी पानी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
 

धूल भरी आंधी और तेज बारिश से नुकसान

गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का काम प्रभावित

बारिश से गेहूं काला पड़ने की संभावना

चंदौली जनपद में मौसम विभाग की भविष्यवाणी और अलर्ट के अनुसार गुरुवार के दोपहर में करीब 12 बजे से लेकर 1 बजे के आसपास धूल भरी आंधी और तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली, लेकिन वही गेहूं की कटाई कर रहे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिन किसानों की फसल अभी खेत में और खलिहान में पड़ी हुई है, उनका नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है।

जिले के अलग अलग इलाकों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि जनपद के कई इलाकों में हार्वेस्टर से हो रही गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का काम तेज हवा और बारिश के चलते रोकना पड़ा। वहीं कहीं कई इलाकों में तेज हवा के कारण गेहूं की फसल जमीन पर लोट गई है, जिसकी कटाई में किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

 चंदौली समाचार के साथ बातचीत करते हुए कई किसानों ने बताया कि उनके परिवार का पूरा खर्चा खेती बाड़ी पर ही निर्भर है। अचानक बे-मौसम आंधी पानी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बारिश से गेहूं काला पड़ने की संभावना भी बढ़ गई है। किसानों ने कहा कि इसके मौसम बरसात के बाद अब हमारे पास फसल को बचाने का कोई और तरीका नहीं है। अब हम केवल मौसम साफ होने का इंतजार करेंगे। हमारी फसल पूरी तरह पक चुकी है और कटाई का काम चलने वाला था, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया।

साथ ही साथ हम लोग सरकारी अधिकारियों से अपील करेंगे कि जिस इलाके में किसानों का नुकसान हुआ है। उनको जल्द से जल्द मुआवजा देने की कोशिश की जाए ताकि किसान इस के मौसम बरसात तथा आंधी तूफान से हुए नुकसान से पूरी तरह से उबर सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*