जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवनिर्वाचित ईंट भट्ठा समिति के स्वागत समारोह में समस्याओं पर हुई चर्चा, विधायक ने दिया आश्वासन

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित ईट भट्ठा समिति लखनऊ चेयरमैन रतन कुमार श्रीवास्तव के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने कार्यक्रम का शुरुआत किया ।

 

नवनिर्वाचित ईट भट्ठा समिति स्वागत समारोह का आयोजन

विधायक साधना सिंह ने कार्यक्रम का किया शुरुआत


चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित ईट भट्ठा समिति लखनऊ चेयरमैन रतन कुमार श्रीवास्तव के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने कार्यक्रम का शुरुआत किया ।


बताते चलें कि चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश ईट भट्ठा समिति द्वारा लखनऊ के नो निर्वाचित चेयरमैन रतन कुमार श्रीवास्तव के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुगलसराय विधायक का साधना सिंह उपस्थित रहे । जिनके सामने ईट भट्ठा संघ द्वारा अपनी समस्याओं को रखने के साथ ही साथ उनके साथ होने वाली नाइंसाफी तथा सरकार द्वारा ईट भट्ठा बंद कराने की प्लानिंग को जोरदार तरीके से चेयरमैन एवं ईट भट्ठा संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने सारे बिंदुओं पर चर्चा की।

newly elected brick  committee


 इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक साधना सिंह ने बताया कि सारे बिंदुओं पर शासन एवं प्रदेश के मुखिया से मिलकर चर्चा की जाएगी और जो ईट भट्टों के साथ विसंगतियां हैं उन्हें दूर करने के लिए मैं कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं । क्योंकि मैं एक विधायक बाद में बनी हूं । इसके पहले मैं व्यापारी बंधुओं की जिला अध्यक्ष एवं एक व्यापारी हूं । इसलिए व्यापारियों का दर्द मेरा दर्द है। जिसके लिए मैं सत्ता पक्ष शासन से व्यापारियों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।

newly elected brick  committee


इस दौरान चंदौली ईट निर्माता समिति के बैठक में चंदौली ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष रामजन्म मौर्या, उपाध्यक्ष मंशा यादव, उपाध्यक्ष अफजल खान, संयुक्त मंत्री अशोक सिंह, संयुक्त मंत्री राम अवध यादव, संयुक्त मंत्री शिवपूजन दुबे, संयुक्त मंत्री परवेज अहदम, कोषाध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, ऑडिटर संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*