जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सत्र के प्रारंभ में संस्कृत विद्यालय में बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

सभी कक्षा के बच्चों द्वारा श्लोक के साथ-साथ गीत एवं अन्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए। उत्साह पूर्ण तरीके से स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने का कार्य किया।
 

श्री दुर्गा संस्कृत विद्यालय में वैदिक मंत्रों के साथ बच्चों का स्वागत

गुलाब के फूल और तिलक से हुआ विद्यार्थियों का अभिनंदन

सत्र के पहले दिन वैदिक मित्रों से गूंज उठा विद्यालय

छात्रों ने जमकर किया प्रतिभा का प्रदर्शन

चंदौली जिले के सैयदराजा कल्याणपुर ग्राम सभा में स्थित श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सत्र शिक्षा सत्र 2025-26 के आरंभ पर उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण का आयोजन किया गया ।जिसमें संस्कृत विद्यालय के बच्चों का अध्यापकों द्वारा स्वागत कर उन्हें अगली कक्षा में अध्ययन करने के लिए उत्साहित करने का कार्य किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने उत्साह को अपने तरीके से प्रस्तुत किए।

Sanskrit Vidyalaya

बता दें कि श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण को अध्यापकों द्वारा सजाकर बच्चों के विद्यालय में प्रवेश करते समय पहले तो उन्हें वैदिक मंत्रों के साथ तिलक करने के साथ-साथ  गुलाब का पुष्प देने तथा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद स्वस्तिवाचन करते हुए उनके 2025 एवं 26 के शिक्षा सत्र को अच्छे तरीके से संचालित करने के लिए संस्कृत वैदिक मंत्रों से भगवान से कामना की गई। उसके बाद बच्चों ने पिछली कक्षा में सीखे हुए गुणों के आधार पर अपने प्रदर्शन करते हुए अध्यापकों के सामने अपने ज्ञान को बांटने का कार्य किय । इस दौरान सभी कक्षा के बच्चों द्वारा श्लोक के साथ-साथ गीत एवं अन्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए। उत्साह पूर्ण तरीके से स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने का कार्य किया।

Sanskrit Vidyalaya

इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बच्चों के इस सफल आयोजन को देखते हुए बच्चों को मुंह मीठा कराते हुए उन्हें कल से स्वस्थ मन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Sanskrit Vidyalaya

इस दौरान विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अध्यापक गण में उपस्थित रहे बंशीधर द्विवेदी ,ज्योति पांडेय रजनीश पांडेय ,किरण पांडेय ,छाया , सविदा तथा स्नेहलता सहित विद्यालय के संरक्षक विनय तिवारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*