जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुर्लभ पक्षियों के हो रहे अवैध कारोबार को रोकने के लिए सांसद मेनका गांधी से वीवंडर फाउंडेशन की टीम ने की मुलाकात

सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी जी से दिल्ली स्थित आवास पर वीवंडर फाउंडेशन की टीम ने मुलाकात किया। 
 

दुर्लभ पक्षियों के हो रहे अवैध कारोबार

सांसद मेनका गांधी से वीवंडर फाउंडेशन की टीम ने की मुलाकात
 

चंदौली जिले में पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति के संतुलन में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी जी से दिल्ली स्थित आवास पर वीवंडर फाउंडेशन की टीम ने मुलाकात किया। 


इस मुलाकात के दौरान संस्था के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने पूरे देश-प्रदेश में हो रहे दुर्लभ पक्षी जैसे गौरैया, तीतर,बटेर के अवैध कारोबार को बंद कराने हेतु  वार्ता किया एवं इस कारोबार को बंद कराने हेतु सरकार से सख्त से सख्त कानून बनाने हेतु अपील किया। 

इस दौरान गोपाल कुमार ने वीवंडर फाउंडेशन द्वारा पिछले 4 वर्षों से किए जा रहे गौरैया बचाओ अभियान की विस्तृत रूप में वार्ता की और गौरैया पार्क बनाने हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा।


 मेनका गांधी जी ने पूरा आश्वासन दिया कि इस विषय को लेकर आने वाले लोकसभा सत्र में एक विशेष कानून लाने हेतु चर्चा की जाएगी और इस अवैध कारोबार को बंद कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*