पुलिस के लिए गाड़ी व शराब छोड़कर भाग जाते हैं तस्कर, पकड़ नहीं पाती है पुलिस
कार सवार तस्करों को पकड़ने में नहीं है दिलचस्पी
कार से शराब बरामद कर खुश हो जाती है पुलिस
जानिए कैसे पकड़ी गयी 95 हजार की शराब
चंदौली की सैयदराजा थाने की पुलिस ने मंगलवार को नौबतपुर के समीप हाईवे पर जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 95 हजार की अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर तस्करों को चिह्नित करने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए फरमान जारी किया है। उनके आदेश पर लगातार हाईवे पर बिहार बॉर्डर के समीप वाहनों की नियमित जांच हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सैयदराजा थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय के नेतृत्व में पुलिसकर्मी नौबतपुर के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी बीच बिहार प्रांत के पंजीयन नंबर की एक ब्रेजा कार को पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध मानते हुए रुकने का इशारा किया। परंतु कार सवार पुलिसकर्मियों से कुछ दूरी पर ही वाहन को रोककर मौके से भाग खड़े हुए। यह देख पुलिस कर्मियों का शक और भी गहरा हो गया। लोगों ने कार की डिग्गी को खोल कर चेक किया तो उसमें से लगभग 116 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 95 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त करके कोतवाली में सीज कर दिया।
तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, जितेंद्र उपाध्याय, रत्नेश पांडेय, मुकेश निषाद और रामसूरत चौहान शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*