दुकान खुलते ही पियक्कड़ों ने लगायी भीड़, खरीदने के लिए जुटे शौकीन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश आ गया है। आज पहले दिन ही शराब की दुकान खोलते ही शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। लोग शराब की खरीद के लिए दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े देखे गए।
पिछले कई दिनों से शराब की तमन्ना में इधर-उधर भटक रहे लोगों को राहत देने के लिए सरकार में समस्त जिलाधिकारियों को इस बात की छूट दी है कि वह अपने जिले में शराब की दुकान को खोलने संबंधी नियम बना सकेंगे। इसी के मद्देनजर आज से चंदौली जिले में शराब की दुकानों को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए चंदौली जिले के जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी की दुकानों को सवेरे 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश आज से ही लागू होगा।
समस्त दुकानदारों को यह निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें। इसके साथ ही साथ वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 पालन का भी ध्यान रखें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*