जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भभुआ बिहार का रहने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार, साथ में बरामद हुई 12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब

सैयदराजा पुलिस द्वारा लगभग 12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र धनन्जय प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम मिव थाना सोहनहल जिला भभुआ बिहार का रहने वाला है ।
 

बिहार में बंद है दारू फिर भी तस्करी है चालू

12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया अंकित कुमार

सैयदराजा पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल

चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा लगभग 12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र धनन्जय प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम मिव थाना सोहनहल जिला भभुआ बिहार का रहने वाला है । वहीं बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹6000 बताई जा रही है।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों  के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 02 हाईवे सर्विस लेन बरठी कमरौर के पास एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक बैंग में से 40 पाऊच व एक झोलें में से 30 पाउच 8 पीएम पाउच ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब कुल लगभग 12 लीटर बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 37/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 


इस दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक आफताब आलम, कांस्टेबल देवेन्द्र मौर्या सम्मलित रहे।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*