जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिट्टी के मलवे में 10 घंटे तक दबी रही महिला, घर के लोग थे अंजान

दिनभर वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास खोज की। किसी ने आशंका जाहिर की कि कहीं इसी दीवार में ही तो नहीं दबी हैं। शनिवार शाम सात बजे ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाया तो उसमें अकाली का शव देखकर दंग रह गए।
 

कंदवा थाने के चिरईगांव गांव की घटना

शिवधनी प्रजापति के घर की कच्ची दीवार में दब गयी अकाली

शनिवार की शाम को ऐसे निकली लाश

चंदौली जिले के कंदवा थाने के चिरईगांव गांव में एक घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। गली से गुजर रही महिला दीवार के मलबे में दब गई। इस बात से लोग अंजान थे। करीब 10 घंटे बाद महिला की तलाश शुरू हुई तो उसका शव मलबे के नीचे मिला। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। लोग अफसोस कर रहे थे कि अगर सुबह पता चल गया होता तो शायद महिला की जान बच सकती थी।

कंदवा क्षेत्र के चिरईगांव गांव में शनिवार की सुबह शिवधनी प्रजापति के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इस दौरान करीब नौ बजे गली से गुजर रही पड़ोसी गुरुदास निषाद की पत्नी अकाली निषाद (52) उसके नीचे दब गई। लेकिन गली में किसी के न होने से और उनको दबते नहीं देखने से लोग बेखबर रहे।

दिनभर वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास खोज की। किसी ने आशंका जाहिर की कि कहीं इसी दीवार में ही तो नहीं दबी हैं। शनिवार शाम सात बजे ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाया तो उसमें अकाली का शव देखकर दंग रह गए।

गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका अपने पीछे दो पुत्रों और एक पुत्री को छोड़ गई है। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*