सैयदराजा जमानिया मार्ग के पास मिली महिला की लाश, रेप करके हत्या किए जाने की आशंका

सैयदराजा पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी
दुष्कर्म कर हत्या करने की जताई जा रही है आशंका
लगभग 45 से 50 साल है महिला की उम्र
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप सड़क के किनारे अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही महिला की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है।

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 19 के किनारे सैयदराजा-जमानिया मार्ग के पास एक लगभग 45 से 50 वर्षीय एक की महिला का शव पेड़ के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। आसपास के लोगों ने जैसे ही इस शव को देखा तो तत्काल सैयदराजा पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।

शव की हालत देखकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर हत्या और आत्महत्या जैसी कई प्रकार की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। शव की पहचान के साथ-साथ पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है और महिला की शिनाख्त कराई जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा और उसके हिसाब से कार्रवाई भी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*