जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, भाई ब्रजभूषण का चल रहा इलाज

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के पास हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पंडित कमलापति जिला अस्पताल पहुंचाया गया
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के पास हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पंडित कमलापति जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आपको बता दे कि धानापुर क्षेत्र के करी गांव निवासी प्रभुनारायण की शादी बिहार जिले के भभुआ निवासी प्रेमलता (32) के साथ हुई थी। प्रभुनारायण मुंबई में रहते हैं। प्रेमलता शनिवार की देर शाम अपने भाई ब्रजभूषण (22 ) के साथ मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बाइक से मुगलसराय जा रही थी। जसौली गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी, जिससे दोनों गभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ब्रजभूषण का इलाज चल रहा है। 


इस सम्बंध में मंडी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ब्रजभूषण का इलाज चल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*