विंध्याचल से दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार को बाइक ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत
बिहार के दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर
सैयदराजा थाना इलाके में हादसा
विंध्याचल मंदिर के दर्शन से वापस लौट रहे थे पति-पत्नी
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय के पास ओवरब्रिज के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सैयदराजा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि भभुआ बिहार के निवासी अपने पत्नी के साथ विंध्याचल दर्शन करके घर की तरफ वापस जा रहे थे। वन विभाग कार्यालय के पास पीछे से आ रही ट्रक में टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला ट्रक के नीचे आ गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक की मदद से पति किसी तरह घायल पत्नी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया और मामले में विधिक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई है, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*