दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, बैंक में पैसा निकालने गयी महिला की मौत
यूनियन बैंक में पैसा निकालने के दौरान हुयी घटना
बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
बैंक वाले का सर्वर काम न करने का बना रहे बहाना
चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना के बिजौड़ा गांव के निवासिनी गुलाबी देवी पौनी गांव के यूनियन बैंक में पैसा निकालने गई थी और इस दौरान देर होने से महिला की तबीयत खराब हुई और पैसा लेने के बाद अचेत हो कर वही गिर गई। तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बैंक पर लापरवाही और देर करने का आरोप लगा रहे हैं। घटना स्थल पर सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बिजौड़ा गांव की निवासिनी गुलाबी देवी पत्नी स्वर्गीय बहादुर प्रजापति,यूनियन बैंक पौनी में पैसा निकालने के लिए मंगलवार को गई थी।पैसा निकालने के दौरान ही उनकी तबीयत एका एक खराब हो गई और वहीं गिर गई। हालांकि बैंक कर्मियों ने उनका 10 हजार रुपया निकाल दिया था लेकिन तब तक वह बेहोश हो गई। तत्काल आनन फानन में उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत् घोषित कर दिया। सूचना पाने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया और तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।
परिजनों का आरोप है कि बैंक कर्मियों द्वारा पैसा देने में देर की गई । इसी दौरान उनकी तबियत गड़बड़ थी और इस तरह की घटना हुई, जबकि बताया जा रहा है कि बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा था। इसलिए पैसा देने में देर हो रही थी। हालांकि सूचना के बाद परिजनों सहित ग्रामीण भी बैंक पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होने के बाद सकलडीहा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर पर परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गए।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिजौड़ा गांव की गुलाबी देवी पैसा निकालने के लिए यूनियन बैंक पौनी शाखा में आई हुई थी। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई हो गई और उनकी मौत हो गई। परिजनो द्वारा उनके खाते में बचे हुए पैसे निकालने का दबाव बना रहे हैं, जिस हिसाब से तहरीर मिलेगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*