जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरी चराने गई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से हुई

चंदौली जिले के सैयदराजा में परेवा रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा में परेवा रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान महोबा की रहने वाली जलसरानी के रूप में हुई है।

बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर स्थित परेवा रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करने के दौरान सुपर फास्ट ट्रेन पुरषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से जलसरानी (60) नामक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला महोबा जिला की रहने वाली थी। जो पास में स्थित गोपाल सिंह के ईंट भट्ठे पर काम करती थी। भट्ठे पर काम करने वाली कुछ महिलाओं के साथ वह भी बकरी चराने गई थी। वह बकरी चराने के दौरान रेलवे ट्रेक पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

इस सम्बन्ध में मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला कई महिलाओं के साथ बकरी चराने गई थी। इसी दौरान ट्रेन आने लगी। ट्रेन को देखकर बकरियां इधर-उधर भागने लगी। बकरियों को बचाने के चक्कर में महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।


वहीं सैयदराजा थानाध्यक्ष ने सत्य नाराणयण मिश्रा ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्र्वाई चल रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*