जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति ने कार्यक्रमों में की शिरकत

 

चंदौली जिले मन उत्तर प्रदेश विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति की मा0अध्यक्ष सरिता चौरसिया व सदस्य सुचि स्मिता मौर्य द्वारा मिर्जापुर मंडल एवं वाराणसी मंडल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को जनपद चंदौली के नियमताबाद विकासखंड के जलीलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया ।

Women and Child Development Committee


इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। तत्पश्चात विधान मंडल समिति की सदस्यों द्वारा विकासखंड चंदौली के ग्राम नरसिंहपुर का भी भ्रमण किया गया। टीम की सदस्यों द्वारा वहां पर भी प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र का सघन निरीक्षण किया गया। महिला एवं बाल विकास संबंधी विधान मंडल की टीम द्वारा इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर जानकारी ली गयी।

Women and Child Development Committee


 विधान मंडल की महिला एवं बालविकास संबंधी समिति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण , जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता सहित अन्य संबंधित विभागोँ के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Women and Child Development Committee

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*