जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

विद्यार्थियों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि वह कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें और अगर उनके परिजन या मित्र ऐसा करते हैं तो उन्हें भी रोकें।
 

पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता

एआरटीओ प्रशासन प्रणव झा ने विद्यार्थियों को बताए सड़क सुरक्षा नियम

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के गिनाए फायदे


चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करते हुए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में एआरटीओ प्रशासन प्रणव झा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एआरटीओ प्रशासन ने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि हमारा जीवन बहुत ही मूल्यवान है। इसलिए सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इससे हम अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे की भी रक्षा कर सकते हैं। विद्यार्थियों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि वह कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें और अगर उनके परिजन या मित्र ऐसा करते हैं तो उन्हें भी रोकें।  नशे की हालत में कभी भी वाहन ना चलाएं। अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य पंकज कुमार झा ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर दिलशाद अंसारी, डॉ सुकृति मिश्रा, रितु खरवार, गायत्री माहेश्वरी, सुमना मुखर्जी, संगीता, कन्हैया लाल भारती समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*