जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूजल सप्ताह कार्यशाला में भूजल का विवेकपूर्ण उपभोग करने के दिए गए टिप्स

 

चंदौली जिले के जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में भूजल सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

 बताते चलें कि कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी  अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।  जिसमें जिला स्तर के अधिकारी सम्मिलित रहे।  जिसमें जिला विकास अधिकारी पद्मा कांत शुक्ला, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राम जी, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग राहुल कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम हेमंत कुमार सिंह एवं विनोद पांडेय जल  मित्र एवं अन्य अधिकारियों द्वारा इस कार्यशाला में अपने अपने विचार व्यक्त किए गए ।


इस संबंध में भूजल  का विवेकपूर्ण उपभोग करने एवं जन सहभागिता समय की मांग को लेकर अपने-अपने विचार रखे गए ।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य द्वारा समस्त जिले के अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से जनसंपर्क के दौरान इस कार्यशाला में बताए गए नियमो का पालन करते हुए जनता को भूजल का विवेक पूर्वक उपयोग करने के लिए प्रेरित करें ताकि जनपद में भूजल के स्तर में हो रहे गिरावट को ध्यान में रखते हुए उपयोग किया जाए ।ताकि आने वाले दिनों में इस समस्याओं से बचा जा सके ।इस दौरान जनपद स्तरीय सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*