जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व पर्यावरण दिवस पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज चंदौली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित ​​​​​​​

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना भी प्रबल हुई।
 

पर्यावरण दिवस पर कॉलेज परिसर में लगाए गए पौधे

एएनएम से एमएससी तक के छात्रों की सक्रिय भागीदारी

डॉ. धनंजय सिंह ने प्लास्टिक के खतरे और पेड़ों की महत्ता पर डाला प्रकाश

चंदौली जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली के प्रांगण में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के एएनएम, जीएनएम, बीएससी, पोस्ट बीएससी और एमएससी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और वृक्षों के महत्व को समझाना था।

 World Environment Day Plantation program

कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। इनके बिना पारिस्थितिकी संतुलन नहीं बन सकता।" उन्होंने आगे कहा कि "प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी धीरे-धीरे नष्ट करता है।"

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जेनेट जे ने विद्यार्थियों को वृक्षों के औषधीय गुणों की जानकारी देते हुए कहा कि "प्रत्येक वृक्ष किसी न किसी रूप में औषधीय गुणों से युक्त होता है। अतः वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।" उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के कई वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर प्रदीप लोधी, प्रोफेसर सोनी चौहान, प्रोफेसर रिंकू मौर्य, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, अर्चना राज, रीता पाल, इंदू पाल, और प्रियंका दुबे प्रमुख रूप से शामिल रहे। साथ ही अन्य स्टाफ सदस्य जैसे अभिषेक पांडे, विकास यादव, आरती चौहान, आंचल वर्मा, अंजनी, सताक्षी, शिवम मौर्य, जुली, गज़ाला नाजमीन, अन्नू कुमारी, मधु सेठ, प्रगति, विजयलक्ष्मी, ख़ुशबू, प्रतीक्षा, शिवानी, शुभांगी, फुलगेन, आरती तथा कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना भी प्रबल हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*