विश्व श्रवण दिवस पर निकाली रैली, बताया विश्व श्रवण दिवस का महत्व

कान की बीमारियों का इलाज संभव
किसी समस्या के लिए करें जिला अस्पताल में संपर्क
बच्चों पर खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय में 3 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व श्रवण दिवस पर बधिर होने से बचने के लिए घरेलू उपाय बताकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की गयी। साथ ही साथ इससे होने वाले समस्याओं के बारे में बताया गया।

इस मौके पर बताया गया कि विश्व श्रवण दिवस की उपयोगिता बढ़ती जा रही है क्योंकि सुनने की समस्याएं लोगों में बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष में 3 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व श्रवण दिवस हर किसी के लिए संदेश लेकर आता है। इसके उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ व जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर अभिनव मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए उनसे अपील किया कि बहरेपन का इलाज किया जा सकता है, लेकिन समय से उसकी जानकारी होना जरूरी है। सही समय पर इस बीमारी का पता होने के बाद इसका संक्षिप्त इलाज हो जाएगा। बच्चों के कान में मवाद बनने या दुर्गंध गाना या कम सुनाई देने की जैसे कई तरह के लक्षण मिलते हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल जिला चिकित्सालय में लाकर नाक, कान व गला विभाग में संपर्क करना चाहिए, जिससे रोग का इलाज किया जा सके।
डॉ अभिनव मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई के दौरान छात्रों की विशेष मॉनिटरिंग करें और उनको चिन्हित कर कान के रोगों से बचने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एडिशनल सीएमसी व नोडल अधिकारी सीपी सिंह, टेक्नीशियन कुलदीप व अन्य लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*