जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व मलेरिया दिवस पर खतरे की चर्चा, यथार्थ नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं मरीजों को किया जागरुक

पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट छात्र-छात्राओं द्वारा मलेरिया के बचाव एवं लक्षण तथा उपचार के विषय में भर्ती मरीजों को जानकारी देने के साथ-साथ मलेरिया से ग्रसित रोगियों का समय से इलाज किया।
 

जिला अस्पताल में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम

मलेरिया से बचाव के लिए मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा

 छात्र-छात्राओं ने सभी को किया जागरूक 

 

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट छात्र-छात्राओं द्वारा मलेरिया के बचाव एवं लक्षण तथा उपचार के विषय में भर्ती मरीजों को जानकारी देने के साथ-साथ मलेरिया से ग्रसित रोगियों का समय से इलाज किया।


 
बता दें कि  गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग एवं जी एन एम के छात्र-छात्राओं ने मलेरिया से बचाव, लक्षण एवं उपचार के विषय में अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा ओपीडी में आए हुए मरीजों तथा महिलाओं , पुरुष तथा बच्चों को जागरूक करने का काम किया ।

World Malaria Day awareness

इस अवसर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि मलेरिया जानलेवा बीमारी है, परंतु समय से अगर अस्पताल में मरीज आ जाए तो निश्चित रूप से इलाज के द्वारा ठीक हो जाएगा। साथ में आंकड़ों को साझा करते हुए यह भी बताया  कि प्रतिवर्ष लगभग चार लाख लोग मलेरिया की बीमारी से मर जाते हैं, क्योंकि उनका समय से इलाज नहीं होता है। अग उपचार किया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती है।

 इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मधु सेठ , आंचल वर्मा, गजल नजमीन और अंजली कुमारी के नेतृत्व में आए छात्राओं तथा जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए धन्यवाद व्यापित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*