जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

मौके पर मौजूद विशिष्ट स्थिति के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी शरण ने भी कोरोना काल से लेकर अब तक विशेष योगदान देने वाले फर्मासिस्टों के कार्यों को याद कर उनको विश्व फरमासिष्ट दिवस पर बधाई दी।
 

चंदौली जिले सीएमओ ने किया सम्मानित

कोरोना काल के कार्यों की हुयी तारीफ

पोस्टमार्टम ड्यूटी करने वालों की भी सराहना

 चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राय रहे।

 इस अवसर पर उन्होंने जनपद में कार्यरत सभी फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष परिस्थिति में डॉक्टर की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट ही मरीज को तात्कालिक लाभ देता है और वह स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी है। उनके कार्यों को कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता।

 World Pharmacist Day

वहीं उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में कार्य करने वाले फर्मासिस्टों को विशेष रूप से शाबाशी देते हुए उनके कार्यों की तारीफ की गयी।

मौके पर मौजूद विशिष्ट स्थिति के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी शरण ने भी कोरोना काल से लेकर अब तक विशेष योगदान देने वाले फर्मासिस्टों के कार्यों को याद कर उनको विश्व फरमासिष्ट दिवस पर बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल प्रभारी आनंद मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट एसोसिएशन पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग को उचाइयों पर पहुंचाने के लिए तत्पर रहता है। वहीं अपने सहयोगियों के दुख सुख में निरंतर  खड़ा रहता है।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ड्रग वेयरहाउस प्रभारी संतोष कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*