जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, प्रतियोगिता का भी आयोजन

अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में सोमवार को विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया और स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की एक महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई ।
 

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित गोष्ठी

फार्मासिस्टों के महत्व पर हुई चर्चा

विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार

चंदौली चंदौली जिले के अभिषेक फार्मेसी कॉलेज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया और स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका पर प्रकाश भी डाला गया। इस दौरान अभिषेक फार्मासिस्ट कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान को पुरस्कार देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया गया।

 बता दें कि अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में सोमवार को विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया और स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की एक महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के मैनेजर शिवजन्म यादव तथा प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

World Pharmacist Day

World Pharmacist Day 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डॉक्टर आरबी यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट का बहुत बड़ा महत्व है, क्योंकि डॉक्टर के अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट ही  मरीज के जीवन रक्षक बनते हैं और स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट के एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिना फर्मासिस्ट के चिकित्सकीय कार्य फेल हो जाएगा।

World Pharmacist Day

World Pharmacist Day

 इस दौरान कॉलेज की छात्रों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर सहायक प्रोफेसर विनय कुमार जायसवाल, अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश ,गोविंद गिरी, मुंशी प्रेमचंद, यासमीन खान, निधि पांडेय, शिवांगी शुक्ला, मनीष, संतलाल, गौरीश नारायण सिंह सहित छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*