जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

UICC ने इस दिवस को मनाने का फैसला इसलिए किया, ताकि दुनिया भर में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखाई जा सके।
 

जिला अस्पताल में कैंसर से बचाव के लिए प्रयास

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के बच्चों ने लोगों को किया जागरूक

विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान की रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।

 बता दे कि मंगलवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के प्रांगण में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के जीएनएम तृतीय वर्ष तथा एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के तरफ से विज्ञप्ति बांटने के साथ-साथ पोस्टर, बैनर , एवं नाट्य मंचन के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने इस रोग में प्रयुक्त सावधानियां एवं उनके रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की।

Yatharth Nursing College

 छात्र-छात्राओं ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को हुई थी। इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी , जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठन है। UICC ने इस दिवस को मनाने का फैसला इसलिए किया, ताकि दुनिया भर में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखाई जा सके।

जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश  उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व कैंसर दिवस का महत्व इसलिए है, क्योंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेती है।

Yatharth Nursing College

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार , कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है, और हर साल लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाते हैं। कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके पीछे लाइफस्टाइल में बदलाव, प्रदूषण, तंबाकू और शराब का सेवन, अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की कमी जैसे कारण जिम्मेदार है।

Yatharth Nursing College

तत्पश्चात यथार्थ नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय  प्रबंधन से भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का आग्रह किया।

इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सकगण डॉ अनिल कुमार सुमन, डॉ अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार इत्यादि के साथ-साथ कॉलेज फैकल्टी ग़ज़ला नाजमीन, प्रतीक्षा, विजयलक्ष्मी, शुभांगी तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*