जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश व समाज की असली सेवा नर्सिंग के क्षेत्र से मिलती है। क्योंकि मरीजों की देखरेख व अन्य सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी नर्सों पर ही होती है।
 


झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट

छात्र-छात्राओं ने पेश किए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का भी चुनाव

चंदौली जिले के झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में शनिवार को फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्युत अभियंता अभिषेक सिंह और कालेज के प्रबंध निदेशक डा. धनन्जय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

 Yatharth Nursing College

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश व समाज की असली सेवा नर्सिंग के क्षेत्र से मिलती है। क्योंकि मरीजों की देखरेख व अन्य सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी नर्सों पर ही होती है। इसलिए नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे बच्चे पूरी लगन और ईमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़े। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।

 Yatharth Nursing College

वहीं कालेज के प्रबंध निदेशक डा. धनन्जय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार नर्सिंग के क्षेत्र में कई मत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। इससे नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यालयों के लिए राह आसान हो गया है। नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे बकायदे सरकारी और निजी हास्पिटलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं मरीजों की सेवा कर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मिस एवं मिस्टर फ्रेशर और मिस एवं मिस्टर फेयरवेल प्रतियोगिता में क्रमश: शुभांगी व अनुराग और शान्ति एवं धनंजय कुमार सिंह जीएनएम प्रथम रहे।

 Yatharth Nursing College

 इस मौके पर प्रिंसिपल डा. जेनेट जे, वाईस प्रिंसिपल डा. खुशबू यादव, प्रोफेसर वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्य, अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे, नीलम यादव, वंदना पाठक, अर्चना राज, रीता पाल, पल्लवी यादव, अभिषेक पांडेय, विकास यादव, आरती चौहान, माधुरी विश्वास, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रिया कुमारी एवं साक्षी गिरी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*