जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यथार्थ नर्सिंग कालेज के परिसर में पहुंचे खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र के बारे में देश व विदेश में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही दिन प्रतिदिन बढ़ते महत्व की चर्चा की।
 

कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धनंजय सिंह ने किया स्वागत

नर्सिंग के कार्यों पर की चर्चा

छात्राओं को दी भविष्य के लिए शुभकामना

चंदौली जिले में अपने प्रथम आगमन के अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सूचना और प्रसारण युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर यथार्थ नर्सिंग कालेज के परिसर में भी पहुंचे। इस दौरान कालेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. धनंजय सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र के बारे में देश व विदेश में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही दिन प्रतिदिन बढ़ते महत्व की चर्चा की।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें बिना किसी भेदभाव के दूसरों के दुख में उनकी सेवा की जाती है। इसी के साथ उन्होने नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

इस अवसर पर प्रिंसिपल जेनेट जे, डा. खुशबू यादव, वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, निलम यादव, टिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, विकास यादव, अभिषेक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*