अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चन्दौली हॉस्पिटल में भी हुआ योग, छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम
चन्दौली हॉस्पिटल के डॉ बृजेश कुमार वर्मा ने दिया ये संदेश
चंदौली जिले में हर जगह मनाए जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय 9वें योग दिवस के मौके पर आज चंदौली हॉस्पिटल चंदौली में भी छात्र-छात्राओं व पैरामेडिकल के स्टाफ एवं नर्सों के साथ हॉस्पिटल के संस्थापक ड्रा बृजेश कुमार वर्मा ने योग किया ।
इस मौके पर उन्होंने ने बताया कि योग, प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि एक समग्र अभ्यास है। इसकी मदद से हम मन और आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। भारत में ऋषि-मुनि भी खुद को फीट रखने के लिए योग का सहारा लेते थे।
इस शुभ दिन पर आइए हम इस बात पर चिंतन करें कि योग का दुनिया भर के व्यक्तियों और समुदायों पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा है। योग सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं से परे है। यह समावेशिता, स्वीकृति और आपसी सम्मान को बढ़ावा देता है। साथ ही योग हमें याद दिलाता है कि हम सभी मानवता के एक बड़े टेपेस्ट्री का हिस्सा हैं।
योग के कई दूरगामी लाभ हैं। नियमित अभ्यास से शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है। साथ ही समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है। योग मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है, तनाव कम करता है और जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति की भावना पैदा करता है।
योग ध्यान,आत्म-जागरूकता और करुणा को प्रोत्साहित करता है, सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है और दूसरों के साथ हमारे संबंधों को पोषण देता है।
योग दिवस के 9वें संस्करण के मौके पर आइए हम वैश्विक शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की भूमिका को भी स्वीकार करें। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आज ही नहीं बल्कि हर दिन योग को अपने जीवन में शामिल करें। हर दिन योग करके आप खुद को फीट रखने के साथ स्वस्थ भी रह सकेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक कुशवाहा, ललित कुमार वर्मा,वीरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, काजल, माला, शिखा, आकांक्षा, संतोष, अमन, अभिषेक, लक्ष्मण, दिलीप, इत्यादि लोगों के साथ में चंदौली हॉस्पिटल चंदौली के समस्त स्टाफ एवं एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चद बढ़ कर हिस्सा लिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*