जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तैयारी के लिए मना या जा रहा है योग सप्ताह, विधायक ने किया शुभारंभ

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए पूरे देश में एक सप्ताह तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में चंदौली जनपद में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

15 जून से 21 जून तक होगा आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र पर हर दिन योग करने का है मौका

मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने की अपील

चंदौली जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तैयारी के लिए योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी की अगुवाई में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम 15 जून से 21 जून तक चलेगा। 

 International Yoga Day

 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए पूरे देश में एक सप्ताह तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में चंदौली जनपद में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल शामिल हुए।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/RgNSk_Q8GzU  

 International Yoga Day

 इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने विधायक का स्वागत किया तथा इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल  मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले की जा रही इन तैयारियों का फायदा उठाएं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में मदद करें। 

 International Yoga Day

कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित योग कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही।

 International Yoga Day

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*