अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तैयारी के लिए मना या जा रहा है योग सप्ताह, विधायक ने किया शुभारंभ

15 जून से 21 जून तक होगा आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र पर हर दिन योग करने का है मौका
मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने की अपील
चंदौली जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तैयारी के लिए योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी की अगुवाई में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम 15 जून से 21 जून तक चलेगा।

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए पूरे देश में एक सप्ताह तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में चंदौली जनपद में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने विधायक का स्वागत किया तथा इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले की जा रही इन तैयारियों का फायदा उठाएं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में मदद करें।
कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित योग कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*