जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला मुख्यालय पर योग सप्ताह शिविर का CDO ने किया शुभारंभ

जिला मुख्यालय पर दसवां राष्ट्रीय योग दिवस की दृष्टिगत योग सप्ताह का शुभारंभ शनिवार के सुबह 6:00 बजे हुआ जिस योग्य सप्ताह शिविर का प्रारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के सामनेदीप प्रज्वलित किया गया।
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर दसवां राष्ट्रीय योग दिवस की दृष्टिगत योग सप्ताह का शुभारंभ शनिवार के सुबह 6:00 बजे हुआ जिस योग्य सप्ताह शिविर का प्रारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के सामनेदीप प्रज्वलित किया गया।

Yoga week started

बता दें कि दसवीं योग शिविर सप्ताह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 15 से 21 जून तक आयोजित किया गया है। जिसमें तहसील ,ब्लाक एवं जिला स्तर पर योग शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में सुबह 6:00 बजे योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ सुरेंद्रनाथ सिंह मुख्य विकास अधिकारी तथा वाई के राय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथी साथ डॉक्टर सरोज शंकर राम के मौजूदगी में हुआ।

Yoga week started
  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जी को आमंत्रित किया गया था लेकिन सुबह का समय होने के कारण वह इस शिविर में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर योग शिविर में  उपस्थित रहे।

Yoga week started
 वही जैसे ही योग शिविर का प्रारंभ हुआ सभी मौजूद अधिकारी एवं गणमानी व्यक्तियों द्वारा 1 घंटे योग किया गया और अपने को निरोग रखने के लिए तथा योग स्वयं एवं समाज के लिए कितना उपयोगी है इसके महत्व को योग आचार्य ने बताने का कार्य करते हुए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को योग कराया ।


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में जब तक व्यक्ति अपने शरीर को फिट रखने के लिए एक घंटेका योग या वर्कआउट नहीं करेगा तो वह ऐसे ही परेशान रहेगाऔर दावों में पैसे खर्च करता रहेगा ।

Yoga week started
इसके लिए योग उपयोगी है कि प्रतिदिन का योगाभ्यास करे, अपने को निरोग्य रखें।  जिस पर सभी अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की आयोजन से और प्रतिदिन सभी को योगा करने से निश्चय ही सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है। 


इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यूनानी क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी वाराणसी डॉक्टर सरोज शंकर राम तथा समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग अधिकारी  सहित अन्य अधिकारी कारण एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*