जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा: युवती ने युवक को कॉलर पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

युवती और युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर युवती ने युवक को बीच सड़क पर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
 

मझवार रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

बीच सड़क पर युवती ने युवक का कॉलर पकड़कर कर दी पिटाई

अचानक हंगामे से कुछ देर तक रुका यातायात

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मझवार रेलवे स्टेशन के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने एक युवक को सरेआम कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हो गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 Viral Video

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती और युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर युवती ने युवक को बीच सड़क पर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग रुक गए और देखते ही देखते हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/a-gp_v5b6lE

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल मारपीट की असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग युवती की हिम्मत की चर्चा कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला मानते हुए चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं। हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह का हंगामा होना न केवल यातायात बाधित करता है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ा देता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*