सरसों पेराई की मशीन में फसने से हाथ कटा, हालत गम्भीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार में सरसों पेराने गए लड़के का हाथ मशीन में जाने से कट गया। मालिक आनन-फानन लड़के को लेकर अस्पताल पहुचे जहां इलाज किया जा रहा है।
बताते चलें कि सैयदराजा उत्तरी बाजार स्थित सोमारू मौर्या की मिल में तेल पेराने गए मरूई कुटिया से आए बालक का सरसों पेराई के दौरान हाथ मशीन में जाने से एक हाथ कट गया। यह स्थिति देखकर पहुंचे लोगों उसे लेकर अस्पताल गए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार लड़का घर से सरसों का तेल पेराने के लिए मिल में आया था जहां खली निकालते समय मशीन में हाथ फसने के कारण उसका हाथ कट गया । जिसे मिल मालिक व अन्य लोगों द्वारा इलाज कराया जा रहा है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मरूई कुटिया निवासी एक लड़का सरसों का तेल पेराने के लिए मिल में आया था जिसका हाथ मशीन में जाने से कट गया जिससे मिल मालिक द्वारा इलाज कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*